गूगल, ट्विटर समेत कई दिग्गज कंपनियों की टेंशन बढ़ी, दिल्ली-एनसीआर में सर्जिकल मास्क की कीमत 20-30 गुना तक बढ़ी

कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से निकल कर दुनिया में महामारी का रूप ले रहा है। दुनियाभर में अब तक 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी अब तक कुल 29 मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच ट्विटर, गूगल, माइक्रोसोफ्ट समेत कई कंपनियों ने इस घातक वायरस के संक्रमण से अपने कर्मचारियों को बचाने के लिए उन्हें घर से काम करने की छूट दी है। वहीं कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग भारी तादाद में मास्क और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसकी वजह से मार्केट में इनकी कमी हो गई है। डिमांड बढ़ने की वजह से मास्क और सैनिटाइजर दोगुने कीमत पर बिक रहे हैं।


सर्जिकल मास्क की कीमत 20 से 30 गुना बढ़ी
दिल्ली-एनसीआर के बाजार में एन 95 मास्क नहीं मिल रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर के बाजार में हैंड सैनिटाइजर की कमी और इसकी कीमत में तेजी की बात भी सामने आई है। सर्जिकल मास्क की कीमत 20 से 30 गुना बढ़ने की रिपोर्ट आ रही हैं। दिलचस्प बात तो यह है कि अमेजन, फ्लिपकार्ट, बिग बास्केट और ग्रोफर्स के पास भी दिल्ली के कई इलाके में डिलीवरी के लिए सैनिटाइजर नहीं हैं।


पेटीएम ने दो दिन के लिए बंद कर दिया ऑफिस
ऑनलाइन भुगतान की सुविधा देने वाली पेटीएम के एक कर्मचारी के घातक कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद कंपनी ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित अपने पांच और हरियाणा के गुड़गांव में स्थित अपने एक दफ्तर को दो दिनों के लिए बंद रखने की घोषणा की। पेटीएम ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कर्मचारी के संक्रमित होने और दफ्तर बंद होने से उसकी सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। विज्ञप्ति में बताया गया है कि पेटीएम के सभी छह कार्यालयों को सेनिटाइजेशन (साफ-सफाई) के लिए बंद किया गया है। साथ ही, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को दो दिनों की छुट्टी पर भेज दिया है। कंपनी ने बयान जारी करके बताया कि कर्मचारी हाल ही में इटली से छुट्टी मना कर लौटा था।


ट्विटर ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की दी छूट
कोरोना वायरस के चलते माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने अपने कर्मचारियों को वर्क फर्म होम यानि घर से ही काम करने को कहा है। कंपनी ने हॉन्ग कॉन्ग, जापान और साउथ कोरिया में अपने 5,000 कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की इजाजत दी है। वहीं, अन्य देशों के ट्विटर एंप्लॉइ को कंपनी ने घर से काम करने का ऑप्शन दिया है। अगर वो चाहें तो ऑफिस आ सकते हैं या घर से काम कर सकते हैं। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट ने सिएटल और सैन फ्रांसिस्‍को में अपने कर्मचारियों को 25 मार्च तक घर से काम करने की छूट दी है। कंपनी ने लगभग 54,000 कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट दी है।


गूगल ने भी बरती सावधानी
कोरोना वायरस के चलते गूगल ने भी अपने कर्मचारियों को राहत दी है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने जानकारी दी है कि कंपनी दुनिया भर के सभी जी सूट ग्राहकों के लिए हैंगआउट मीट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग क्षमताओं का मुफ्त एक्सेस देगी। यह मुफ्त एक्सेस इस हफ्ते से शुरू हो जाएगा और 1 जुलाई तक बिना किसी शुल्क के उपलब्ध होगा। गूगल हैंगआउट मीट के जरिए कर्मचारी घर बैठे मीटिंग में भाग ले सकेंगे। इसमें प्रति कॉल 250 कर्मचारी एक साथ भाग ले सकेंगे। इसके अलावा इसमें एक डोमेन के अंदर 1,00,000 व्यूअर्स के लिए लाइव स्ट्रीमिंग हो सकेगी। यहां तक की मीटिंग को रिकॉर्ड किया जा सकेगा और गूगल ड्राइव पर सेव भी किया जा सकेगा। सिस्को ने भी इसी तरह का कदम उठाया है और अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल की मुफ्त पहुंच की घोषणा की है।


देश के सबसे बड़े इलेक्ट्रोनिक मार्केट नेहरू प्लेस में घटे ग्राहक
कोरोनावायरस के चलते इलेक्ट्रॉनिक आइटम महंगे होते जा रहे हैं। चूंकि ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक आइटम चीन से आते हैं, इसलिए अब इनकी सप्लाई बंद हो गई है। बाजार में पहले का जो माल बचा है, वही बिक रहा है। कंप्यूटर, लैपटॉप, हार्डडिस्क, रैम, की-बोर्ड्स और दूसरे उपकरणों की कीमतें तकरीबन 30 फीसदी बढ़ चुकी हैं। मार्केट से ग्राहक नदारद हैं। ज्यादातर लोग मार्केट जाने से कतरा रहे हैं।